ITBP Constable Vacancy 2024: ITBP Constable Kitchen Services Vacancy के 819 पदों पर Notification जारी, योग्यता 10वीं पास

ITBP Constable भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है क्योंकि Indo-Tibetan Border Police (ITBP) द्वारा नई भर्ती का विभिन्न रिक्त पदों भरने के लिए Notification जारी कर दिया है इस भर्ती का Notification 819 पदों पर जारी किया गया है यदि आप भी कक्षा 10वीं पास है तो आपके पास Indo-Tibetan Border Police में सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है।

ITBP Constable Kitchen Vacancy के Notification के अनुसार इस भर्ती का आयोजन कुल 819 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। सीमा पुलिस द्वारा कांस्टेबल किचन सर्विस भर्ती के लिए आवेदन पत्र Online mode में मांगें गए हैं इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों को Official website पर जाकर Online Apply करना होगा।
आईटीबीपी कांस्टेबल रसोई सेवा भर्ती के लिए किसी भी राज्य की महिला और पुरुष अभ्यर्थी Online Apply कर सकते हैं।

ITBP Constable Vacancy 2024
ITBP Constable Vacancy 2024ITBP Constable Vacancy 2024

ITBP Constable Vacancy 2024 Highlights

Conducting DepartmentIndo Tibetan Border Police (ITBP)
Post NameConstable Kitchen Services
Total Vacancies819
Job TypeGovernment Job
NotificationAvailable
Education Qualification10th pass (Male And Female)
SalaryRs 21,000 to 69,100/-
Official Websitehttps://recruitment.itbpolice.nic.in/

ITBP Constable Vacancy 2024 Application Form

Start Date: 02 September 2024

Last Date: 01 October 2024

ITBP Constable Vacancy Application Fee

इस भर्ती में General, OBC और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, Ex-servicemen और सभी महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है इसमें अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने का माध्यम Online रखा गया है

ITBP Constable Vacancy Age Limit

18 से 25 वर्ष तथा इसमें आयु की गणना 1 October 2024 के आधार पर की जाएगी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

ITBP Constable Vacancy Education Qualification

इस भर्ती के उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए तथा संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का कोर्स किया हुआ होना चाहिए और अधिक विस्तृत जानकारी Official Notification को देख सकते हैं।

ITBP Constable Vacancy Selection Process

इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन निम्न चरणों के आधार पर किया जायेगा
Physical Efficiency Test,
Physical Standard Test,
Written Examination,
Document Verification,
Medical Examination और
इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

Official Notification: Download here

Join WhatsApp Group: Click here

More Government Jobs: Click here

Leave a Comment