CISF Constable Vacancy 2024: CISF Constable Fireman के 1130 पदों पर 12वीं पास भर्ती का Notification जारी

CISF Constable vacancy Highlights

Exam BodyCentral Industrial Security Force (CISF)
Post NameConstable (Fire)- Fireman
Total Vacancies1130
Education Qualification12th pass (Science)
Notification out Date21 Aug. 2024
Pay Scale21,700 – 69100 /-
Official Websitecisfrectt.cisf.gov.in
CISF Constable Fireman की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है क्योंकि Centerl Industrial Security Force (CISF) द्वारा नई भर्ती का Notification जारी कर दिया है इस सीआईएसफ भर्ती का Notification 1130 पदों पर जारी किया गया है इसमें पदों की संख्या State wise रखी गई है इसके लिए 12वीं पास अभ्यर्थी Online आवेदन कर सकते हैं।

Central Industrial Security Force (CISF) ने 1130 कांस्टेबल (फायर)/फायरमैन की भर्ती के लिए एक Notification जारी की है। यदि आप Constable Fireman के रूप में CISF में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन कैसे करें के बारे में जानने की जरूरत है।

CISF Constable Fireman Important Dates


Notification release date: 21 August 2024
Application Form start Date: 31 August 2024
Last Date: 30 September 2024
Form correction Date: 10-12 October 2024
PET/PST Date: Soon

Application Fee

General, OBC, and EWS वर्ग के अभ्यर्थियों लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है
SC, ST, and ESM वर्ग के अभ्यर्थि निशुल्क आवेदन कर सकेंगे
Payment Method: Online

Eligibility Criteria

Age limit : 18-30 वर्ष, इसमें Age की गणना 30 September 2024 को आधार मानकर की जाएगी यानी इस भर्ती के लिए वही condidate आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म एक October 2001 to 30 September 2006 के मध्य हुआ हो एवं इसमें ये दोनों तिथियां भी शामिल की गई है और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

CISF Constable Fireman Vacancy चयन प्रक्रिया

Physical Efficiency Test (PET)
Physical Standards Test (PST)
Document Verification
Written Examination
Medical Examination

CISF Constable Fireman vacancy आवेदन प्रक्रिया

CISF Constable Fireman भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को Online आवेदन करना होगा, online आवेदन करने सबसे पहले अभ्यर्थी को official Notification अच्छे से चेक कर लेना है इसके बाद CISF की Official website पर Constable Fireman 2024 के Registration link पर click करना है।

अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी इसके बाद सभी जरूरी Documents पासपोर्ट साइज photo और signature को upload करना होगा इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है सभी जानकारी सही से भरने के बाद Application Form final submit कर देना है और इसका print out भविष्य के लिए निकल कर safe रख लेना है।

Official Notification: Download here

Application Form: Apply Now

Join WhatsApp Group: Click here

Leave a Comment